डॉ• परमानंद शुक्ल शिक्षक “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” से सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय मोटीवैशनल स्पीकर व हिंदी शिक्षक डॉ परमानंद शुक्ल ने बताया की 2013 से नि: शुल्क चलाए जा रहे “मोटीवैशनल प्रोग्राम” में भाग लेने वाले अबतक के सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना काल में लाखों बच्चों, माताओं, बहनों, बड़े – बुजुर्गों को मोटिवेट करते हुए नि: शुल्क ऑनलाइन योग करवाया और जो हमारे योग और मोटीवैशनल सेमिनार से जुड़ें , सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए और उन्हें कोरोना हुआ ही नहीं। डॉ परमानंद शुक्ल को इस महत्वपूर्ण कार्य और बेहतरीन शिक्षण कार्य के लिए “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। सभी बच्चों , अभिभावकों और देशवासियों को समर्पित करते हुए डॉ शुक्ल ने कहा कि बच्चे हमारे लिए फूल से प्यारे हैं। सभी बच्चे भारत के भविष्य हैं। सभी भारतीय हमारे दिल की धड़कन हैं। इस सम्मान के असली हकदार हमारे बच्चे और अभिभावक और जो लोग हमसे जुड़ें हैं वो सभी हैं । इससे पहले भी शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ परमानंद जी को अब तक बहुत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। 2018 में एस •एल•एस• ओ• भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय प्रेरक का भी सम्मान डॉ शुक्ल को मिल चुका है। कई बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से भी भिन्न- भिन्न प्रसिद्ध और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। इस सफलता के पीछे पूछे जाने पर डॉ शुक्ल ने अपनी स्वर्गीया माता कलावती और हनुमान जी को प्रेरणा स्रोत बताया। डॉ परमानंद शुक्ल शिक्षक और वैदिक संस्कृति ज्ञान दर्शन, हिंदी माता परिवार के संस्थापक हैं। यह राष्ट्रीय सम्मान “सोशलीपॉइंट इंडिया” ने दिया है। इस सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। जिसके लिए परमानंद जी ने अमित प्रजापति ( संस्थापक ) जी को धन्यवाद प्रेषित किया। “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” देते हुए संस्थापक अमित प्रजापति ने कहा कि आज हम देश के असली सामाजिक योद्धा को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने समाज को एक नई दिशा दी है। शिक्षक हमारे लिए सम्माननीय हैं और हमें श्री शुक्ल पर गर्व है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद आगे भी बच्चों को नि: शुल्क काउंसिलिंग व शिक्षा देने का वादा करते हुए डॉ• शुक्ल ने कहा कि बच्चे तो हमें दिलोजान से प्यारे हैं और यह संपूर्ण जीवन बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित है। इस उपलब्धि पर मार्कण्डेय सिंह “मुन्ना”, उमेश राठौर, मनोज सिंह , दीपक चौरसिया , अंशुमान, रविकांत श्रीवास्तव, लखनऊ सुपरफास्ट के एसपी तिवारी, शशिधर सिंह, नन्हें मास्टर, भानुप्रताप सिंह, कृपा मास्टर, शोभनाथ मास्टर, सोनल पाठक, कमल प्रधान , आलोक सिंह, विरेंद्र यादव , संदीप सिंह, प्रबल सिंह , विपिन सिंह, अरविंद पाण्डेय, सचिन पाण्डेय, रत्नाकर सिंह, राम सिंह, रामनारायण शुक्ल, ओंकार मिश्र ( पत्रकार ) , विनय झा सुरेश दुबे ( एजुकेशनिस्ट) , एडवोकेट एस•एन• शुक्ल ( संरक्षक किसान यूनियन) , श्यामसुंदर शुक्ल उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन कृष्णा , बीटैग सीबीएसई एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक डॉ• अब्दुल सलाम, डॉ • विनोद अग्रवाल सहित सैकड़ों क्षेत्रीय जनों और तमाम संस्थाओं, नेताओं , चिकित्सकों, ने बधाईयां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *