शाढौरा की बेटी जयंती रैकवार ने 10वी में 94.8%,बढ़ाया परिवार का मान

बेटी की टॉप करने पर पिता कप्तान सिंह रैकवार और माँ भूरिया रैकवार बेहद खुश हैं ”

अशोकनगर : जयंती रैकवार शाढ़ौरा के सिटी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं कड़ी,मेहनत और लगन से जयंती ने तहसील शाढ़ौरा में टॉप किया है इसका श्रेय जयंती उसके माता-पिता,स्कूल एवं उसके शिक्षकों को देती हैं जयंती ने बताया की मम्मी-पापा कड़ी मेहनत करते हैं उन्हें देख कर उससे भी बेहतर करने का मन करता हैं,पिता बेटा-बेटी में फर्क नहीं समझते हैं उसने बताया की उसके पिता जी हमेसा उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं फिर पढ़ाई की बात हो या फिर उनके विकास की आज के परिवेश में जहा महिलाएँ पुरुषों से कंधे से कन्धा मिलकर चल रही है और सभी बैसे कार्य कर रही है जिसे सिर्फ पुरुष ही करते नज़र आते थे, जयंती ने बताया की जब मन में जज्बा हो कुछ करने का तो फिर आसपास का माहौल उतना मायने नहीं रखता, इस सफलता में मेरी मां का बहुत सहयोग रहा उन्होंने मुझे पढ़ने का काफी वक्त दिया व मां ये सुनिश्चित करती थी कि पढ़ते समय मुझे कोई डिस्टर्ब ना करें I 

आपको बता दे की जयंती रैकवार शाढ़ौरा के सिटी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं इस स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष टॉपर या 85% प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाते हैं ,स्कूल के संचालक अरविन्द रघुवंशी से बातचीत में उन्होंने कहा की परीक्षा परिणाम केवल 01 वर्ष की पढ़ाई का ही परिणाम हैं न की आपके जीवन का परिणाम है,बच्चो को ध्यान रखना चाहिए की आप जीवन में बहुत बड़े-बड़े कामो के लिए आये हैं और उन कार्यो के लिए ही सम्पर्पित रहे,अंकसूची केवल एक कागज का टुकड़ा मात्र हैं जीवन इससे हमेसा बेहतरीन रहेगा,स्कूल संचालक ने समस्त बच्चो को परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी I बता दें की शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इस बार बेटों के तुलना में बेटियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश रिजल्ट को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 12वीं की परीक्षा और दसवीं के परीक्षा में इस बार फिर से छात्राओं का जलवा देखने को मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *