लाइफस्टाइल कोच अनीस सिद्दीकी (टीम एक्टिव लाइफस्टाइल) को सोशली पॉइंट्स फाउंडेशन द्धारा राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार प्रदान किया !संस्थापक अमित प्रजापति ने बताया की यह पुरुस्कार समाज मे वास्तविक परिवर्तन लाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सख्शियत को दिया जाता है।
अनीस सिद्दीकी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्टिव लाइफस्टाइल क्लब के द्धारा आयोजित फिटनेस और हेल्थ से सम्भंधित गतिविधियां जैसे पोषण शिक्षा, व्यायाम, जीवन शैली, योग और मेडिटेशन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और लोगों को जीवन मे हेल्थ और फिटनेस पर जागरूक और मोटीवेट किया। आज कल के दौर मे जैसे जैसे नयी बीमारियां रोज लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है उनसे कैसे अपने जीवन मे अच्छी जीवन शैली और खानपान से बचा जा सकता है और अपने आप को स्वस्थ रख सकते है। अनीस सिद्दीकी और टीम एक्टिव लाइफस्टाइल ने ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से ख़राब लाइफस्टाइल से होने वाली प्रोब्लेम्स और उनसे जुडी भ्रान्ति दूर करने हेतु विभिन्न कार्यकर्मो मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
अनीस सिद्दीकी ने इस सम्मान के लिए सोशली पॉइंट्स फाउंडेशन इंदौर केसम्मान संस्थापक अमित प्रजापति एव चैयरमेन अभिषेक दंब्ला सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा की यह पुरुस्कार एव सम्मान हमें जीवन मे और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।