गायिका रश्मि पुजारी राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित

“हार ” तो वो सबक है जो आपको बेहतर हो ने की सबक देगी
कर्नाटक | कर्नाटक में एक छोटी सी गाँव में रहने वाली गायिका रश्मि पुजारी शंकर पुजारी और इंदिरा पुजारी दम्पतियों की पुत्री है | रश्मि पुजारी ने बताया है की उन्होंने कोई भी संगीत की शिक्षा नहीं ली है | अभी वो जो भी गा रही है सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब से सीखकर गा रही है | वो कहती है की उनकी प्रेरणा उनके माता पिता और उनकी छोटी बहन हैं | बालागंधर्व कला अकादमी द्वारा आयोजित राज्यस्तारिया सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट है | के जे मोशन पिक्चर्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्टूडियो राउंड के लिए सेलेक्ट हुई है | MRS Film Event के द्वारा आयोजित सिंगिंग कॉम्पीटिशन में फर्स्ट रनरअप है | रश्मि कहती है की उनको गाना गाने का बहुत शॉक है | रश्मि बताती हैं की वो पहले गोवा में रहती थी वहां वो अपने सिंगिंग के द्वारा बहुत नाम कमाया | जब से वो कर्नाटक में आयी है तब से उनका सिंगिंग छूट गया था, लेकिन अब वो प्रतिदिन यूट्यूब से सीख के रोज प्रयास करती है |
सफलता की एक खास बात है की वो मेहनत करने वालो पर फिदा हो जाती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *