राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित सूरज आनंद

सोशयली पॉइंट फाउंडेशन द्वारा भारत के नागरिको को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य के लिये राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमे हरियाणा राज्य से सूरज आनंद को उनके द्वारा किये जा रहे सतत सामाजिक कार्य के लिये राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया

सूरज आनंद जिन्हे लोग गूगल पर सूरज आनंद सर के नाम से जानते है, इन्होने शुरुआत 2020 मे यूट्यूब से की थी, रैपिड बूम के नाम से चैनल है, जहा आज भी मुफ्त मे ये लोगो को शिक्षा दे रहे है, 17 साल की उम्र से ही पढ़ाना चलू कर दिया था और 21 तक आते आते अपना नाम भी बना लिया था, ये चर्चा मे 2022 मे आए जब इन्हे शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 मे अपने स्टार्ट उप रैपिड बूम को पेश करने का मौका मिला,” समाज को बहुत आगे लेकर जाने का इनका सपना है, जहा ऐसा कोई इंसान ना हो जिसे शिक्षा ना मिले, चाहे वो किसी भी वर्ग का हो, हर बच्चा पढ़े और ज़िंदगी मे आगे बढ़े” यही ये सोचते है,

रैपिड बूम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आज भी बच्चा चाय समोसे से भी कम दाम मे शिक्षा हासिल कर सकता है, LKG से 12th तक के सारे कोर्सेज यहा मिलते है, amazon, hcl, जैसी बड़ी कंपनिया इनके स्टार्ट उप को बढ़ावा दे रही है, क्युकी इनका अंदाज़ ही बिलकुल हट के है, सारी क्लासेज कार्टून रूप से लोगो तक सामने आयी है और बच्चो को काफी पसंद भी आ रही है,

शिक्षा को एक अलग ही नज़रिया से ये देखते है, और जो इनसे पढ़ते है ये सबसे पहले उन्हे ही अपने स्टार्त उप का हिसा बनाते है, ये बड़ी फ़क्र की बात है की जिस कॉलेज से इन्होने स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी उन्ही कॉलेज वालो ने इन्हे एक चीफ गेस्ट के रूप मे बुलाया था, जहा इन्होने रैपिड बूम को लॉन्च किया और बच्चो को स्टार्ट उप के बारे मे भी बताया, माना जाता है की ये वहा के भी अच्छे विद्यार्थी थे

“ज़िंदगी मे चाहे कितनी भी परेशानी हो,लोग साथ हो न हो, कभी भी रुकना नहीं, बेशक़ थोड़ा धीरे चलो,लेकिन चलते रहो” – सूरज आनंद सर

इनको राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है और अच्छे भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही है, ताकि ये इसी तरह समाज मे शिक्षा को आगे बढ़ाये और एक उदाहरण के रूप मे लोग इन्हे जाने,की किस तरह कम उम्र मे आप बहुत कुछ कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *